ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आईसीएसई-आईएससी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी

भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) की कक्षा 10वीं एवं 12वें के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है।
परिषद की ओर से जारी बयान के मुताबिक 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 99.15 एवं 98.35 रहा है। लड़कियों ने दोनों कक्षाओं में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 10वीं कक्षा में 98.19 एवं 12वीं कक्षा में 96.36 फीसदी लड़के सफल हुए हैं।
इस वर्ष भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र (आईएससी) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 59536 विद्यार्थी जबकि भारतीय माध्यमिक प्रमाणपत्र (आईसीएसई) की 10वीं की परीक्षा में 132282 विद्यार्थी शरीक हुए।