सीबीएसई दसवीं की परीक्षा के परिणामों में नवगछिया अनुमंडल
के नगरपारा स्थित भागलपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने पुरे जिले में अपना परचम लहरा दिया है। विद्यालय के प्रिंसिपल डा० डीके झा के अनुसार छात्रों का प्रदर्शन पिछले साल से भी इस साल अच्छा रहा। पिछले साल जहां स्कूल के चालीस में से सात छात्रों ने दस में दस अंक प्राप्त किये थे। वहीँ इस साल चालीस में से आठ छात्रों ने दस में से दस अंक प्राप्त किया। इसके साथ ही पांच छात्रों ने ९.८ अंक प्राप्त किया। यह सफलता छात्रों की मेहनत का ही नतीजा है।
जवाहर नवोदय विद्यालय से उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र हैं -- गौतम पोद्दार, काजल कुमारी, कल्याण पासवान, पुष्प लोचन कुमार, प्रशांत जीत, राकेश कुमार, रूपम शर्मा और तनीहा कुमारी। वह्हीं ९.८ अंक प्राप्त करने वाले छात्र हैं -- केशव कुमार, ममता कुमारी, परवेज अहमद, नीलम कुमारी, स्वाती सुमन।