
प्रतियोगिता के दौरान हैवी वेट में मनिश्याम कुमार (नवगछिया) ने स्वर्ण पदक , अनिमेष कुमार (नारायणपुर) ने फेदर वेट में कांस्य पदक, गौरव कुमार (नवगछिया) ने फ्लाई वेट में कांस्य तथा प्रशांत कुमार (नारायणपुर) ने सब जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। वहीँ जेम्स (नवगछिया) ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर जिला ताई क्वान्ड़ो संघ के संरक्षक आरपी राकेश, अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महासचिव घनश्याम प्रसाद, संयुक्त सचिव फरमुद अन्सारी, सहबाज उद्दीन, नोर्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष रामदेव यादव सहित दिवाकर पाण्डेय, अशोक सिंह, बसंत सिंह तथा प्रमोद शर्मा आदि ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है।