ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीबीएसई के बारहवीं में बेटियां फिर आगे

सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा में 86.21 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता अर्जित कर एक बार फिर से लड़कों से आगे रहीं। लड़कों के पास होने का प्रतिशत 75.80 रहा, जो लड़कियों से 10.41 प्रतिशत कम है। सोमवार को बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोषित किए। बीते सप्ताह घोषित 10वीं के परिणाम में भी छात्राएं छात्रों से आगे रही थीं।

बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में इस बार विद्यार्थियों के प्रदर्शन में 0.69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कुल 80.19 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। इस बार चेन्नई क्षेत्र का प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों के मुकाबले बेहतर रहा। चेन्नई क्षेत्र के विद्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत 90.59 रहा। इस साल 12वीं के लिए देश भर में कुल 8 लाख 15 हजार 749 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया जो पिछले साल के मुकाबले 5.94 प्रतिशत ज्यादा है। बोर्ड की ओर से पहली बार मूल्याकन की गई उ8र पुस्तिका आवेदन करने पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में आवेदन छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के 31वें दिन बाद प्राप्त किए जा सकते हैं। पूरक परीक्षा 16 जुलाई, 2012 को आयोजित की जाएगी।

छात्रों को परीक्षा से संबंधित मनोवैज्ञानिक समस्या एवं तनाव की स्थिति से उबारने के लिए सात जून तक बोर्ड की हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से परामर्श एवं सलाह मुहैया कराई जाएगी। इसमें से 40 सेवा केंद्र भारत में और 10 अन्य दुबई, दोहा, कतर और कुवैत में स्थित है।

ऑल इंडिया रैंकिंग:-

1. मोहम्मद इस्मत [495 अंक] मणिपुर

2. अंशुमान महापात्रा 494 भुवनेश्वर

3. जोसेफ सैमुएल 493 केंद्रीय विद्यालय, कुड्डूर, केरल

ऑल इंडिया टॉपर-कॉमर्स:-

1. नव्या सिंगला 490 भवंस विद्यालय सेक्टर-27बी, चंडीगढ़

टॉपर इलाहाबाद जोन:-

1. अदिति जैन 490 बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा

टॉपर पंचकूला जोन:-

1. शुचिता पाड्या 491 ब्लू वेल्स पब्लिक स्कूल, सेक्टर चार गुड़गाव

टॉपर पटना जोन:-

1. कुमार अभिषेक 489 सेंट माइकल स्कूल दिघाघाट, पटना

टॉपर दिल्ली:-

1. क्षितिज जैन 490 डीपीएस आरकेपुरम

2. सचित टंडन 489 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार

2. हिमाशी खत्री 489 सेंट माइकल स्कूल, पूसा रोड

2. जतिन किशोर 489 बिरला विद्या निकेतन, पुष्प विहार

2. पंखुड़ी दुदानी 489 सरदार पटेल विद्यालय, लोधी रोड

3. आर. राहुल 488 रामजस स्कूल, आरकेपुरम

3. मुदित गुप्ता 488 डीपीएस मथुरा रोड

3. अखिल जैन 488 महावीर सीनियर सेकेडरी स्कूल, मॉडल टाउन

3. इप्शिता अग्रवाल 488 डीपीएस आरकेपुरम

3. रिया शर्मा 488 स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल, पूसा रोड

टॉपर दिल्ली, सरकारी स्कूल:-

1. विशाखा गुप्ता 483 प्रतिभा विकास विद्यालय, पश्चिम विहार

टॉपर दिल्ली, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल:-

1. भारती अरोड़ा 486 रेसकोर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेसकोर्स

इलाहाबाद क्षेत्र के टॉप टेन:-

1. अदिति जैन, बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा जीबी नगर यूपी, 490 अंक।

2. आक्क्षा श्रीवास्तव, रानी लक्ष्मी बाल मेमोरियल स्कूल विकास नगर, लखनऊ, 488 अंक।

3. सुप्रिया शर्मा, लखनऊ पब्लिक सकूल सेक्टर दो एलडीए कॉलोनी लखनऊ 488 अंक।

4. विवेक कुमार, एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम फाफामऊ, इलाहाबाद 488 अंक।

5. निखिल बाफना, बाल भारती पब्लिक स्कूल ब्रिज विहार गाजियाबाद 487 अंक।

6. अमित कुमार, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल कैलाशपुरी, मुगलसराय चंदौली, 487 अंक।

7. इशान अग्रवाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल गामा सेक्टर, ग्रेटर नोयडा, 486 अंक।

8. अपेक्षा टंडन, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-44, नोएडा जीबी नगर, 486 अंक।

9. रक्तिम सेन, कैंब्रिज स्कूल सेक्टर 27 नोएडा, जीबी नगर।

10. तुषार कंसल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, यमुनापुरम् बुलंदशहर, अंक 486

उत्तराखंड क्षेत्र के टॉप टेन

1. अंशु पंत, केंद्रीय विद्यालय नं. वन बनबासा कैंट चंपावत, 484 अंक।

2. अमन रंका, वेल्हम ब्वायज सकूल सर्कुलर रोड़, डलनवाला देहरादून, 484 अंक।

3. शुभम अग्रवाल, आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंड्री स्कूल आइआइटी रुड़की, 482 अंक।

4. प्रशांत कुमार, ओक ग्रोव स्कूल पी ओ झरियापानी, देहरादून 481 अंक।

5. सुरभि कुमार, देव सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जे पुर हरिद्वार, 481 अंक।

6. सम्यक बहुगुणा, निर्मला कांवेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल काठगोदाम नैनीताल, 480 अंक।

7. अनुश्री अग्रवाल, जीसस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर उधमसिंह नगर, 480 अंक।

8. राघव दाहुजा, वेल्हम ब्वायज सेकेंड्री स्कूल सर्कुलर रोड दलानवाला देहरादून, 479 अंक।

9. दीपांशी सेठ, दिल्ली पब्लिक स्कूल भेल रानीपुर हरिद्वार, 479 अंक।

10. अविनाश सिंह, देव पब्लिक स्कूल कोटद्वार, 479 अंक।