बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मैनाटांड़ गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक खलिहान में छिपाकर रखा गया करीब सोलह करोड़ रुपये मूल्य का 160 किलोग्राम चरस बुधवार को बरामद किया। थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि सड़क के पास हरि पटेल के खलिहान में छिपाकर रखे गये 160 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य करीब 16 करोड़ रुपये है। एक किलोग्राम चरस का मूल्य करीब 10 लाख रुपये बताई जाता है। उन्होंने बताया कि चरस के पैकेट को नौ बोरियों में बंद कर छिपाकर रखा गया था। यह इलाका नेपाल की सीमा से सटा है इसलिए आशंका है कि तस्करी के लिए चरस को छिपाकर रखा गया था। इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980