हीरो होंडा से अलग होने के बाद होंडा कंपनी नई-नई बाइक बाजार में ला रही है।
इसी कड़ी में कंपनी ने ‘ड्रीम युग’ नाम से एक बाइक भारत में लॉन्च की है। 110 सीसी की इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत (दिल्ली) 44,642 रुपये है। बेहतर माइलेज वाली ड्रीमयुग बाइक से होंडा को बड़ी उम्मीदें हैं। इस बाइक से 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा कर रही होंडा ड्रीमयुग को बाजार में बेहतर रिस्पांस दिलाने की तैयारी कर रही है। ड्रीम युग में 9 बीएचपी पर 7500 आरपीएम की पावर दी गई है। इस बाइक के बाजार में आने से एंट्री लेवल सेगमेंट में तगड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। हाल ही में सुजुकी और बजाज ने भी इस सेगमेंट की बाइक को लॉन्च किया है।
