ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मांस हाट और पम्प हाउस में होगा मतदान

नवगछिया में १७ मई गुरूवार को होने वाले नगर पंचायत चुनाव के तहत मतदाताओं को पहली बार नगर पंचायत द्वारा निर्मित मांस हाट एवं पुराने एक पम्प हाउस में जा कर मतदान करना होगा। जिसे पहली बार नया मतदान केंद्र बनाया गया है।
जहां बिसाय टोला स्थित लघु सिंचाई विभाग के पम्प हाउस में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं । जिसके उत्तरी भाग में वार्ड नंबर पांच के ७६८ मतदाता तथा दक्षिणी भाग में भी वार्ड नंबर पाच के ही ७७२ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीँ नगर पंचायत कार्यालय से सटे कोसी की पुरानी धार के किनारे नव निर्मित मांस हाट के उत्तर भाग में वार्ड नंबर सोलह के ७०९ मतदाता तथा दक्षिणी भाग में भी वार्ड नंबर सोलह के ही ७११ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।