इसी माह की सत्रह तारीख को होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर नवगछिया में कुल २८ मतदान केद्र बनाए गए हैं। जिसमें १९ वार्डों के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जबकि नवगछिया नगर पंचायत में कुल २३ वार्ड हैं। जिसमें से चार वार्ड में चुनाव नहीं होना है। कारण की इन चारों वार्डों के प्रत्याशी निर्विरोध ही रह गए।
जहां नगर पंचायत के १९ वार्डों में से वार्ड नंबर १,२,३,७,९,११,१२,१४,१८,२०,और २१ में एक एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीँ वार्ड नंबर ५,८,१०,१३,१५,१६ और १९ में दो दो मतदान केंद्र तथा वार्ड नंबर ६ में तीन मतदान केंद्र कार्यरत रहेंगे।