ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कई पंचायतों का काम अधर में लटका

दो पंचायत सचिव हैं फरार, एक है जेल में
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जहां दो पंचायत सचिव लम्बे समय से फरार हैं । वहीँ एक पंचायत सचिव जेल में है । ऐसी स्थिति में पांच पंचायतों के काम अधर में लटके हुए हैं। जिसमें से एक पर प्रपत्र क भी गठित हो चुका है।
ऐसी स्थिति रंगरा प्रखंड में उत्पन्न हो गयी है। जहां के तिनटंगा दियारा उत्तरी और तिनटंगा दियारा दक्षिणी के पंचायत सेवक चितरंजन प्रसाद शर्मा २७ जनवरी से ही अपने कार्य से फरार चल रहे हैं। जो इससे पहले बिहपुर प्रखंड के हरियो तथा बभनगामा पंचायत के पंचायत सचिव के पद पर थे। उन पंचायतों का भी वित्तीय प्रभार अब तक नए पंचायत सचिव को नहीं सौंपा गया है। जहां हरियो पंचायत में डेढ़ लाख की गड़बड़ी देखी जा रही है। जिस वजह से उक्त पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। साथ ही प्रपत्र क भी गठित किया जा चुका है। जिसकी पुष्टि बीडीओ बिहपुर ने भी की है।
इसके अलावा रंगरा प्रखंड के मुरली पंचायत के पंचायत सचिव अर्जुन प्रसाद राजी भी बिना बताये १५ फरवरी से ही अपने कार्य से फरार हैं। जो किसी संघ के नेता भी बताये जाते हैं। वहीँ इसी प्रखंड अंतर्गत सधुआ चापर तथा कौशकिपुर सहौडा पंचायत के पंचायत सचिव संजय कुमार मिश्रा दो माह से नवगछिया जेल में हैं। जिस पर भ्रमरपुर के एक ह्त्या काण्ड का मामला लंबित है।
इस प्रकार से दस पंचायतों वाले रंगरा प्रखंड के पांच पंचायतों के पंचायत सचिव उपलब्ध नहीं रहने से काफी कार्य बाधित हो रहा है। शेष बचे पांच पंचायतों का कार्य भी मात्र तीन पंचायत सचिवों के भरोसे चल रहा है।