डीपीएस भागलपुरमें समर कैंप का समापन मंगलवार को धूमधाम से किया गया। पांच दिनों तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने मस्ती का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। बच्चों के लिए यहसमर कैंप एक बेहतर और स्वास्थ मनोरंजन के साथ-साथ सृजनात्मक एवं कलात्मक साबित हुआ। यहां नवगछिया, नारायणपुर, नाथनगर, सूजागंज, तिलकामांझी, खलीफाबाग समेत भागलपुर के अन्य क्षेत्रों से प्रतिभागी बच्चे आ रहे हैं। संगीत, नृत्य, कला, खेल, स्पोर्टस, स्वीमिंग के लिए प्रशिक्षक उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षा में बच्चों ने जम कर अपनी कल्पनाओं को आकार देना सीखा। उन्होंने कोलार्ज, बुकमार्क, पेपर स्नेक, कार्ड मेकिंग, पेपर कटिंग, पेस्टिंग आदि में बच्चों ने जानकारी हासिल की। कंप्यूटर कक्षाओं में बच्चों ने एनिमेशन, विंडोज, एमएस ऑफिस, एमएस पेंट, नोट पैड पर काम किया। संगीत की रसमयी कक्षा में तबला, कांगो पर उनकी नन्हीं अंगुलियां थिरकीं तो वोकल में उनकी मधुर सुर-लहरी सजी। खेल और स्पोर्ट्स के कोच ने क्रिकेट, टेबल टेनिस का प्रशिक्षण दिया। डीपीएस की प्राचार्या डा. अरूणिमा चक्रवर्ती ने स्वीमिंग कैंप में शामिल बच्चों को स्नेहिल वातावरण दे कर छुट्टियों का आनंद कई गुना बढ़ा दिया। जहां बच्चे ननिहाल को भुलाकर समर कैंप में मस्ती का मजा लूटने में मग्न देखे गए।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980