ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के अमन ने भी मारी आईआईटी में बाजी

नवगछिया बाजार के अमन केडिया ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में शानदार बाजी मार कर नवगछिया का नाम रौशन कर डाला। जिसे इस परीक्षा में 432 वां सामान्य स्थान प्राप्त हुआ है। अमन केडिया ने अपने घर वालों को इसकी सूचना फोन पर दीं जो इस समय बोकारो में है। जहां से उसने इस परीक्षा की तैयारी की थी। अमन के पास होने की खबर से अमन के घर परिवार तथा आस पास में खुशी का माहौल बना हुआ है। जिसने यह जानकारी सबसे पहले अपने पिता जय प्रकाश केडिया एवं माता मंजू देवी को फोन से दी । खबर सुनते ही सारे घर के साथ साथ नवगछिया में ख़ुशी छा गयी। अमन के पिता व्यवसायी जयप्रकाश केडिया ने बताया कि अमन की प्रारंभिक शिक्षा वर्ग दो तक शोभा देवी सर्राफ पब्लिक स्कुल में हुई थी। इसके बाद वर्ग दो से पांच तक की पढ़ाई डीडीए पब्लिक स्कुल में हुई। इसके बाद मात्र एक साल वर्ग छह कि पढ़ाई बाल भारती में करके भागलपुर स्थित डीपीएस में वर्ग दस तक पढ़ाई की। जहां हर वर्ष अच्छे मार्क्स के कारण सबों का चहेता बना रहता था। जहां इसने मेट्रिक में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।
वहीँ एक प्रोफेसर दंपत्ति के लाल आशीष रंजन ने अपने मां-बाप का सीना चौड़ा कर दिया है। आशिष रंजन ने आइआइटी में 5848 वां स्थान प्राप्त किया है। आशिष के पिता प्रो. राज कुमार व माता माला कुमारी नवगछिया कॉलेज में व्याख्याता हैं। आशिष ने माउंट असीसी से 94 प्रतिशत अंक पाकर मैट्रिक पास किया था। प्लस टू की पढ़ाई उसने सरस्वती विद्या मंदिर से की थी। आशिष ने इससे पहले कलिंगा इंजीनियरिंग में भी 80 वां रैंक हासिल किया है। उसकी सफलता पर उसके माता-पिता ने उसे शुभकामना दी।
इसके साथ ही नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड के दुर्गा माता के नाम से चर्चित भ्रमरपुर के किसान दीपक चौधरी उर्फ डब्लु चौधरी के पुत्र शुभम राज ने आइआइटी जेइइ की परीक्षा में 16683वां रैंक हासिल किया है। इसके पूर्व वह यूपीएससी, आइएमओ, एआइइइइ एवं बिहार इंजिनियरिंग की पीटी 2012 में भी क्वालीफाई किया है। भ्रमरपुर गांव का शुभम पहला लाडला है जो आइआइटी जेइइ की परीक्षा में सफलता हासिल की है। शुभम राज के पिता छोटे किसान के रूप में गांव में ही खेती करते हैं व माता निभा कुमारी परबत्ता में पंचायत शिक्षिका है। शुभम राज ने कहा कि माता-पिता दादी की सतत प्रेरणा और मित्रों के सहयोग से उसने कामयाबी पाई है।