नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के तिनटंगा में रविवार की सुबह छत पर सोए खूबलाल साह के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जहां खूबलाल साह अपने बच्चों एवं पत्नी के साथ छत पर सोया हुआ था। गोली लगने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक किसान था। घटना की सूचना पाकर रंगरा ओपी प्रभारी केपी सिंह मायागंज आकर परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की।
नवगछिया के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि पुलिस फिलहाल हत्या के इस मामले की आपसी झगड़े या फिर घर के अंदर के झगड़े के कोण पर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार खूबलाल साह 13 बच्चों का बाप था । खुबलाल ने दो शादी की थी। पहली पत्नी अनिला देवी से उसे पांच बेटे व दो बेटी है जबकि दूसरी पत्नी प्रमिला देवी से उसे पांच बेटा एक बेटी है।