नवगछिया एससी, एसटी थाना के कांड संख्या 4/12 के आर्म्स एक्ट के फरारी अभियुक्त राजन सिंह उर्फ मनोहर सिंह को रविवार की दोपहर फलका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उनके ससुराल फलका के फुलडोभी से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसे देर शाम नवगछिया पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले को लेकर फलका थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि उक्त अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर अपने ससुराल गांव में छिपा था।