ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दो देसी पिस्तौल चौंतीस चक्र गोली के साथ पांच लोग गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र में दो देसी पिस्तौल चौंतीस चक्र गोली के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह सफलता लोक्मानपुर दियारा में की गयी छापे मारी के दौरान मिली। जहां पिछले कई दिनों से अपराधीगन काफी सक्रीय थे। जिन्होंने एक मई को एक किसान को बम मार कर ह्त्या कर दी थी। जिसकी पुष्टी पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने की है।