ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वज्रपात से तीन की मौत, एक घायल

नवगछिया अनुमंडल में रविवार की सुबह हुए वज्रपात से दो महिला समेत तीन की मौत हो गयी तथा एक महिला घायल हो गयी । जानकारी के अनुसार परवत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर नन्हकार ग्राम निवासी महेंद्र ठाकुर की पत्नी प्रमीला देवी (48) की मौत रविवार की सुबह अलालपुर बहियार में वज्रपात के दौरान हो गयी। जहां कुछ ही दुरी पर महेंद्र ठाकुर और उसका पुत्र ब्रजेश ठाकुर भी थे। जो मूर्छित होकर बच गए।
इसके अलावा गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया में भी वज्रपात होने से दिनेश मंडल (45) और उसकी बेटी डेजी कुमारी (17) की मौत हो गयी। वहीँ मृतक की पत्नी राजबाला देवी (41) गंभीर रूप से घायल हो गयी । जिसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर लेजाया गया है।