ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आप ठीक सुन रहे हैं..मुफ्त मोबाइल बांट रही है यह कंपनी

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने मुफ्त में मोबाइल फोन बांटने का ऐलान किया है। हालांकि मुफ्त वाले ये फोन्स केवल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को ही दिए जाएंगे। फिलहाल बीएसएनएल ने जयपुर के आसपास के इलाकों के तीन हजार बीपीएल परिवारों को मुफ्त में फोन देने का ऐलान किया है। और इनमें से एक हजार लोगों को तो ये फोन दिए भी जा चुके हैं। इन सभी लोगों से शुरूआती 6 महीने तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर कोई चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा। खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत बीएसएनएल मोबाइल और कनेक्शन दोनों ही मुफ्त में दे रही है।बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक शुरूआत में इस योजना के तहत तीन राज्यों - राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश को ही शामिल किया गया है। लेकिन आने वाले दिनों में कुछ और राज्यों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। हालांकि इस योजना के तहत देशभर मे कितने मोबाइल फोन मुफ्त में बांटे जाएंगे, बीएसएनएल ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है।