गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
मोदी की जिद के आगे गडकरी को मुंबई में हुई बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक से पहले संजय जोशी से इस्तीफा लेना पड़ा था।
हालांकि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मोदी और गडकरी के बीच कथित दूरियों को पाटने की पूरी कोशिश की गई थी।
बैठक में खुद नितिन गडकरी ने कहा था कि संजय जोशी वाला विवाद खत्म हो गया है।
गौरतलब है कि बीजेपी में गडकरी और मोदी के बीच दूरियां उसी समय बढ़नी शुरू हुई थीं जब गडकरी ने संजय जोशी की बीजेपी में वापसी करवाई थी और जोशी को यूपी चुनाव का प्रभारी बना दिया था। ये भी कहा गया कि इसी वजह से मोदी यूपी में चुनाव प्रचार करने नहीं गए थे।