ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुर्जा में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश में खुर्जा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को सुबह राज्य परिवहन निगम की बस, एक निजी बस और कार की टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि करीब 40 अन्य जख्मी हो गये।पुलिस ने बताया कि सुबह करीब सात बजे तीनों गाड़ियां आपस में टकरा गयी जिससे सात लोगों की मौत हो गयी और 40 से ज्यादा घायल हो गये। घायलों में आठ की हालत गंभीर बतायी गयी है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस दुर्घटना मामले की जांच कर रही है ।