के शिकार होने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव कार्य जारी हैंरेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन पहली नजर में ऐसा लगता है कि हंपी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने सिग्नल की अनदेखी की.’ रेल प्रवक्ता ने कहा कि रेल मंत्री मुकुल राय घटना स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं. वह इस समय कोलकाता में हैं. रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातयात) तथा सदस्य (मैकेनिक) भी घटना स्थल पर जा रहे हैं.हादसा आज तड़के करीब सवा 3 बजे तब हुआ, जब हंपी एक्सप्रेस ने स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी है. टक्कर में ट्रेन की तीन बोगियां सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं. तीसरी बोगी दूसरी बोगी के ऊपर चढ़ गई है. पहली सवारी बोगी में आग भी लग गई थी, हालांकि बाद में इस पर काबू पा लिया गया. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. आशंका जताई जा रही है कि कुछ यात्री अभी भी ट्रेन की बोगी में फंसे हो सकते हैं. रेलवे का कहना है कि पहली नजर में ये हादसा ड्राइवर की गलती से हुई लगता है. रेलवे ने मरने वालों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवाजा देने की घोषणा की है.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबरों की सूची जारी की है-
बैंगलोर शहरः कोड- 080-22321166, 22156553, 22156554,
बेल्लारीः 08392-२७७७०४
होस्पेट: 08394-२२१७८८हुबली: 0836-2345338, 2346141, 2289826