सोमवार रात 12 बजे ट्रक चालक महेश मंडल पत्थर लोड ट्रक संख्या यूपी 83ए 9763 लेकर उक्त मार्ग से मरैया खगड़िया जा रहा था। चौदह नंबर रोड में पहुंचते ही ट्रक का टायर पंक्चर हो गया, जिसके बाद वह गाड़ी रोकर खलासी व मजदूरों के सहयोग से टायर बदलने लगा। इसी बीच वहां दूसरा ट्रक भी आ खड़ा हुआ। मदद के ख्याल से दूसरे ट्रक के चालक व मजदूर भी वहां जमा हो गए।
तभी पास के केला खेत से आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र अपराधी निकले और उन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सबसे पहले गोली मजदूर पवन मंडल को लगी, फिर पास खड़े ट्रक चालक महेश मंडल व मजदूर मसुदन मंडल को लगी। महेश को कुल सात गोलियां लगी जबकि पवन और मसुदन को एक-एक गोली लगी। उसके बाद अपराधियों ने दूसरे ट्रक चालक मंटू मंडल से रुपये निकालने को कहा। इस दौरान अपराधियों ने उसे भी हथियार के बट से मार कर जख्मी कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद खलासी निरंजन कुमार ने चालक महेश मंडल के परिजनों को सूचना दी। बाद में परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया। लेकिन, चालक महेश मंडल की रास्ते में ही मौत हो गई। महेश अकबरनगर के किशनपुर गांव निवासी कैलाश यादव का ट्रक चलाता था।
वहीँ खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि घटना को लूटपाट की नीयत से अंजाम नहीं दिया गया है। निर्दोष लोगों का खून बहाने वाले अपराधियों की शिनाख्त चल रही है, पुलिस जल्द ही बदमाशों को धर दबोचेगी।