ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

30 की रात भागलपुर आ सकते हैं नितीश

सेवा यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नितीश कुमार 30 की रात ही भागलपुर आ सकते हैं । इस यात्रा के दौरान वे आधा दर्जन प्रखंडों में अलग-अलग कार्यक्रमों के सिलसिले में जाएंगे। जिला प्रशासन इस योजना पर अपनी तैयारी कर रहा है कि मुख्यमंत्री अगर शाहकुंड गए तो वहां उन्हें सभी तैयारी दुरूस्त मिले। अगर वे धरहरा जाएं तो वहां भी मुकम्मल तैयारी दिखे। अभी जब कि उनका अंतिम कार्यक्रम तीन दिनों में यात्रा का पड़ाव कहां-कहां होगा प्राप्त नहीं हुआ है। इसके बावजूद तैयारी में कमी नहीं की जा रही है।
शनिवार की सुबह प्रमंडलीय आयुक्त मो0 मिन्हाज आलम ने की जा रही तैयारी की समीक्षा की। आयुक्त के अनुसार यह संभव है कि मुख्यमंत्री 30 की रात ही भागलपुर आ जाएं। 31 को उनका फील्ड विजिट, एक को जनता दरबार और दो जून को समीक्षा बैठक होगी। इस दौरान आम सभा भी होगी । आमसभा में ही उद्घाटन व शिलान्यास होगा। इसके लिए शिलापट बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को आयुक्त, डीआईजी डॉ0 अमित कुमार जैन, जिला पदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल, एसएसपी केएस अनुपम ने सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सैंडिस कम्पाउंड और सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए दूसरे जिले से पुलिस बल मंगाए जा रहे हैं। उधर, जिला पदाधिकारी ने बताया कि शाहजंगी और जैन मंदिर का निरीक्षण किया गया। सीएम अपने दौरे में दोनों स्थान जा सकते हैं। आयुक्त ने बताया कि सैंडिस कम्पाउंड में जनता दरबार में पेयजल की व्यवस्था रहेगी। धूप से बचने के लिए शामियाना लगाया जा रहा है। उधर, सीएम की समीक्षा बैठक से पूर्व डीएम ने सुबह दो घंटे और रात में पांच घंटे तक सभी विभागों की समीक्षा कर योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।