ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, 196 रुपये में 1200 का मिल रहा टॉकटाइम

अगर अपने दोस्तों या गर्लफ्रेंड से दिल खोलकर बात करते समय बैलेंस आपके सामने दीवार बनकर आ जाता है, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। हालांकि ये खुशखबरी सिर्फ वोडाफोन मोबाइल के ग्राहकों के लिए ही है। कंपनी यूजर्स को ज्यादा बैलेंस का फायदा पहुंचाने के लिए एक नया प्लान लेकर आई है। इस प्लान के तहत यूजर्स को सिर्फ 196 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। 196 रुपये का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 1200 मिनट का टॉकटाइम दिया जाएगा। इसमें से 400 मिनट वोडाफोन से वोडाफोन लोकल बात करने के लिए होगा। वहीं बाकी के 400-400 मिनट का इस्तेमाल यूजर्स नाइट कॉलिंग और अन्य लोकल नंबरों पर बात करने के लिए कर सकेंगे। कंपनी ने अपने इस ज्यादा टॉकटाइम वाले प्लान की वैधता 30 दिन तय की है।