नवगछिया नगर पंचायत को नगर परिषद बनाया जाएगा। साथ ही नगर पंचायत में सात पानी की टंकी बनाने का वादा किया । इसके लिए प्रयास जारी है। उक्त बाते सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को नवगछिया नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नवगछिया में आर्मी केंट बनाने के लिए एके एंटोनी से बात किया जाएगा। उन्होंने टाऊन हॉल, स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा। सांसद ने कहा कि शीघ्र ही लोकमान्य तिलक मुंबई जाने वाली साप्ताहिक गाड़ी का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर किया जाएगा। इस मौके पर सत्तारुढ़ दल के सचेतक विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कहा कि एक भी काम बचने नहीं दिया जाएगा। हर-हाल में क्षेत्र का विकास होगा। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव उर्फ अरुण कुमार ने जलशुद्धिकरण मशीन की मांग की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, वरीय उप समाहर्ता दिनेश राम, विजय उपाध्याय, कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980