ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

राजेश कानोडिया, नवगछिया  
ठीक ही कहा गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस कहावत में पूर्णत: सत्य साबित कर दिखाया है नवगछिया के आशीष कुमार ने जो सिंधिया मकन्दपुर के खेतिहर किसान राम बिनोद चौधरी के 23 वर्षीय बेटे हैं। जिसने कर्मचारी चयन आयोग के तहत सीपीओ में एएसआई की परीक्षा में पूरे बिहार में
छठा स्थान और देश भर में 258 वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि आशीष कुमार ने लगातार कई परीक्षाओं में शामिल होकर अपनी कोशिश को जारी रखा था। इससे पहले आशीष कुमार ने रेलवे में लोको पायलट की रिजल्ट फतह कर ली थी। साथ ही कर्मचारी चयन आयोग के तहत तहत सीपीओ में ही सब इन्सपेक्टर की परीक्षा में बाजी मारी थी। नवगछिया अनुमंडल अं‌र्न्तगत सिंधिया मकन्दपुर गांव के आशीष कुमार के पिता एवं माता मंजुला देवी को अपने इस दूसरे बेटे पर खासा नाज है। बेटे की लगातार सफलता पर उनके आंखों में खुशी साफ दिखायी देती है।  लेकिन पढ़ाई का मोल क्या है वे जानते हैं। इसीलिए खेती करके सारे बच्चों को पढ़ाया। वहीं आशीष कुमार अपनी सफलता का राज अपने माता-पिता एवं बड़े भाई का आर्शीवाद ही बताता है। आशीष ने गांव में ही रह कर नवगछिया उच्च विद्यालय से मैट्रिक में 69 प्रतिशत अंक हासिल किया था। साथ ही जीबी कालेज से इंटर तथा ग्रेजुएट पूरा कर आईटीआई भागलपुर से 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।