
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड की गुडि़या कुमारी ने बिहार स्थापना दिवस के मौके पर अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित खेलकूद के विभिन्न कार्यक्रमों में अव्वल आकर इतिहास रच डाला। गुडि़या ने सौ मीटर, दो सौ मीटर बालिका दौड़ एवं ऊंची एवं लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर सभी खेलो के लिए अलग-अलग पदक एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए। बिहार दिवस के मौके पर अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम में तिहरी कूद प्रतियोगिता में नीरज कुमार एवं राबिन कुमार क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रगरा की गुडि़या कुमारी प्रथम, गोपालपुर की निभा कुमारी द्वितीय तथा रंगरा की डिम्पल कुमारी तृतीय स्थान पर रही।

बालक वर्ग में खरीक के मो। शादिक प्रथम गोपालपुर के करूण कुमार द्वितीय व खरीक के रतन कुमार तृतीय रहे। दो सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मो. शादिक प्रथम, वरूण द्वितीय तथा कुंदन कुमार तृतीय रहे। इसी के बालिका वर्ग में गुडि़या कुमारी प्रथम, शांति कुमारी द्वितीय तथा सोनम कुमारी तृतीय रही। इसके अलावा भाला फेंक प्रतियोगिता में खरीक के संगम कुमार प्रथम ,बिहपुर के संदीप कुमार द्वितीय तथा गोपालपुर के निरंजन कुमार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में गोपालपुर की काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता में मधुलता कुमारी प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय, चिंता कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इस कार्यक्रम का उदघाटन बिहार विधान सभा के सचेतक साह स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने किया था।