बिजली, पानी की समस्या को लेकर भागलपुर शहर में आये उबाल से कट रहे बबाल का असर नवगछिया में भी दिखा। शनिवार को सुबह से ही राष्ट्रीय पथ पर वीरानगी छायी रही। इक्का-दुक्का वाहन चल रहे थे। बिजली और पानी की नवगछिया में भी किल्लत देखी जा रही है। जिसके लिए पिछली बार यहां भी आंदोलन हुआ था। जिसमें शरारती तत्वों ने विद्युत कार्यालयों को क्षति पहुंचायी थी। पुन : बिजली के लिए जिला में उठे आंदोलन को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन भी सतर्क हो चुका है। एहतिहात के तौर पर एसडीओ सुशील कुमार ने नवगछिया अनुमंडल के सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखने को पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क कर दिया है। ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980