

आना-जाना लगा रहेगा, दुख जायेगा सुख आयेगा। करेगा जो भी भलाई के काम उसका ही नाम रह जायेगा..। इस हृदय स्पर्शी गीत पर जिलाधिकारी भागलपुर नर्मदेश्र्वर लाल ने नवगछिया में खूब वाह-वाही तथा जमकर तालियां लूटी। मौका था नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में बिहार दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का। जहां पछुआ हवा मारेला झकोर हे सखी.., मां तुझे सलाम.., वंदे मातरम्, मैं पीड़ा को संगीत बनाया करता हूं.., इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख पूरे पंडाल के दर्शक वाह-वाह करते नहीं थक रहे थे। इसके अलावे संगीत महाविद्यालय, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, बाल भारतीय विद्यालय तथा दिव्यांश कला केन्द्र भागलपुर के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें महिलाओं पर अत्याचार-ऐसा क्यों? नृत्य नाटिका अंगुली माल तथा बिहुला-विषहरी पर आधारित एकांकी प्रस्तुत की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिलाधिकारी नर्मदेश्र्वर लाल, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, कुमार शैलेन्द्र विधायक बिहपुर की प्रमुखता के साथ मौजूदगी रही। जहां मौके पर अनुमंडल के सारे पदाधिकारी, अनुमंडल कर्मी, पुलिस, छात्र, शिक्षक, महिलाएं इत्यादि से अनुमंडल परिसर पूरा खचाखच भरा था। उधर नवगछिया उपकारा में कैदियों ने बिहार दिवस मनाया। इस मौके पर बंटी झा द्वारा प्रस्तुत लोक गीतों से जेल के सारे कैदी झूम उठे। कबड्डी में वार्ड तीन, लूडों में वार्ड नम्बर चार तथा कैरम प्रतियोगिता में वार्ड नम्बर आठ विजयी रहे।