ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्याम भक्तों ने निकाली शोभायात्रा


श्रीश्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वावधान में बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे सैकड़ों महिलाओं, बच्चों सहित पुरुषों की पैदल निशान यात्रा भागलपुर स्थित श्री श्याम मंदिर हेतु निकली। जो शाम छह बजे भागलपुर के मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची। जहां सभी श्री श्याम भक्तों ने मंदिर में श्री श्याम प्रभु को अपना-अपना निशान समर्पित किया। साथ ही श्री श्याम प्रभु की पूजा अर्चना भी की। सुबह निकली निशान शोभा पद यात्रा की अगुवाई श्री श्याम भक्त मंडल के अघ्यक्ष शिव कुमार डोकनियां, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार केजरीवाल , सचिव संतोष यादुका, कोषाध्यक्ष रूपेश रूंगटा के अलावा मनोज अग्रवाल, शुंभू रूंगटा, विनय केजरीवाल, सहित दर्जनों लोग कर रहे थे। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ सभी निशान धारी भक्त श्याम प्रभु का जयकारा रास्ते भर लगाते रहे। इस निशान पद यात्रा में शामिल श्री श्याम भक्तों का नवगछिया जीरो माइल में मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया, खगड़ा में मनोज यादुका व सरिता यादुका तथा उनके सहयोगियों द्वारा, विक्रमशिला होटल के पास श्री श्याम केटरिंग भागलपुर द्वारा भरपूर स्वागत किया गया। इसके बाद विक्रमशिला पुल पार करने के बाद से इन पदयात्रियों की पूरी जिम्मेवारी राजस्थान युवक परिषद भागलपुर के सदस्यों ने ले ली। भागलपुर जीरोमाइल के पास से राजस्थान युवक परिषद के बलराम केडिया, सौरभ पारीक, प्रमोद अग्रवाल, अग्रवाल, सुमीत कुमार विष्णु खेतान, भवानी शर्मा सहित दर्जनों युवकों ने नवगछिया के सैकड़ों भक्तों को मंदिर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इसके बाद सारे भक्तों को प्रसाद ग्रहण करवा कर वापस नवगछिया तक भिजवाने की व्यवस्था की। श्री श्याम भक्त मंडल ने सभी भक्त सेवकों तथा नवगछिया व भागलपुर पुलिस जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।