ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जनता का प्यार ही मेरा इनाम : एसपी

नवगछिया की प्यारी जनता व आप सभी का प्यार ही मेरा इनाम है। जहां मुझे हर कदम पर आपलोगों का साथ मिला। आपके अनुठे प्यार की दास्तां हमेशा याद रहेगा। यहां सुलझे लोगों की टीम रही। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने कही। वे शनिवार को मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित अपने विदाई समारोह में बोल रहे थे। समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया। जिसका संचालन संजीव चौरसिया ने किया। मौके पर भूमि सुधार उप समहत्र्ता संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा. संजय भारती, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अरविन्द कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक शिवजी राज के अलावा प्रभारी प्रवर अशोक कुमार एवं नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना के थानाध्यक्ष, वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सराफा, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कृष्ण देव यादव, लायन्स क्लब के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार, सचिव प्रवीण भगत, पूर्व अध्यक्ष मो. इसराफिल, जोन पर्सन शंकर लाल केडिया, शिवकुमार पंसारी, डा. बीएल चौधरी, अजय रुंगटा (वार्ड पार्षद), सोनी इकराम, बुल्लन इत्यादि दर्जनों लोगों ने पुष्प गुच्छ, माला इत्यादि से सम्मानित किया। पुलिस पदाधिकारियों एवं नागरिकों के तरफ से यादगार प्रतीक चिह्न भी भेंट की गयी। इसके पूर्व आरक्षी अधीक्षक के कार्यलय में पदाधिकारियों ने ससम्मान विदाई दिया।