इसीलिए तो नगर-नगर बदनाम हो गये मेरे आंसू.., की प्रस्तुति देकर नीतू, आंशू, श्वेता, कृष्ण, काजल और किरण ने ऐसा शमा बंधा कि पूरा प्रशाल ही भाव-विभोर हो गया। मौका था नवगछिया स्थित संगीत महाविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का। शनिवार को वर दे वीणा वादिनी.., से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें मोना, लवली, साक्षी, श्र्वेता कृष्ण, लक्ष्मी, निम्मी ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से प्रशंसा बटोरी। वहीं तबले पर निवास चन्द्र मोदी, शिवशक्ति व अभिज्ञान संगत कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी हुलाश चन्द्र रूंगटा, डा. महावीर साहा, डा. एसपी झा आदि मौजूद थे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980