ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सांसद ने लिया स्टेशन का जायजा


क्षेत्रीय सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को नवगछिया स्टेशन, प्लेटफार्म, पैदल पुल, नवनिर्मित भवन, रेलवे की खाली जमीन, रेलवे रोड इत्यादि का निरीक्षण करने के बाद सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक को नवगछिया स्टेशन क्षेत्र में कई प्रकार के विकास करने का अनुरोध किया। इस मौके पर रेलवे के कई स्थानीय पदाधिकारी, स्टेशन अधीक्षक, सामाजिक कार्यकत्र्ता भाजपा के वरिष्ठ कार्यकत्र्ता आदि मौजूद थे। नवगछिया स्थित मॉडल स्टेशन को सिल्क सिटी भागलपुर का हिस्सा मानते हुए उसी प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने की बात सांसद ने कही। सांसद ने कहा कि यदि नवगछिया स्टेशन का दक्षिणी हिस्सा को पूर्ण रूप से विकसित किया जाता है तो इसका लाभ नवगछिया अनुमंडल के लोगों के साथ-साथ पूरे भागलपुर जिला के अलावा अन्य पूर्वी बिहार तथा झारखंड के लोगों को भी मिलेगा। मौके पर सांसद ने नवगछिया स्टेशन के पार बने नये स्टेशन भवन को जल्द चालू करने, टिकट उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने, एक हाई मास्ट लाइट लगवाने, वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने तथा आकर्षक लुकअप बनाने का अनुरोध मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर से किया। साथ ही नवगछिया स्टेशन पर मौजूद पैदल पुल के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना दी। सांसद ने नयाटोला स्थित स्टेशन रोड की बदहाल स्थिति पर चिंता भी व्यक्त की। मौके पर मौजूद लोगों को आश्र्वस्त भी किया कि जल्द ही इस क्षेत्र का भी कायाकल्प होगा। भागलपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को इस पार से ही नवगछिया स्टेशन का पूरा लाभ मिलेगा। सड़कों की व्यवस्था में जल्द सुधार होगा। जिससे गुमटी पर फंसने की समस्या से भी मुक्ति मिल जायेगी। इस दौरान सुबोध सिंह, कुशवाहा, प्रवीण भगत, मुकेश राणा, नरेश साह, विनोद मंडल सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी देखी गयी।