ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया



नवगछिया अनुमंडल में समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य समारोह अनुमंडल मुख्यालय एवं पुलिस लाइन में मनाया गया। जहां अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पाधिकारी सुशील कुमार एवं पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी। पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद आरक्षी अधीक्षक विवेक कुमार ने कहा कि आम नागरिक बेफिक्र होकर जीवन यापन करें यहीं हमारा लक्ष्य है। आम लोगों में कानून व्यवस्था में विश्र्वास जागा है। स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाया जा रहा है। वहीं मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि राज्य की जनता के लिए कानून लागू करना हमारा कर्तव्य है। इन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सहित नवगछिया न्यायालय के अधिकांश न्यायाधीश, स्वतंत्रता सेनानी, अधिवक्ता, वरिष्ठ नागरिक, प्रतिष्ठित नागरिक व गणमान्य लोग तथा महिलाओं एवं बच्चों की अच्छी मौजूदगी देखी गई। अनुमंडल मुख्यालय में झंडात्तोलन करने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहिदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते हुए सभी देश प्रेमियों को नमन भी किया। इस अवसर पर मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में अनुमंडल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र देकर अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया। इंटर स्तरीय विद्यालय में अनुमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तथा मारवाड़ी विवाह भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।