ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजधानी एक्स. से बोलेरो टकराई, चालक की मौत


बरौनी -कटिहार रेलखंड पर गुरुवार को कटरिया-कुर्सेला स्टेशनों के बीच कटरिया गांव के पास मानवरहित समपार पर दिल्ली से गुवहाटी जा रही १२४२४ डाउन राजधानी एक्स.से बोलेरो टकरा गई। घटना में बोलेरो चालक अवधेश की मौत मौके पर ही हो गई। बोलेरो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे चार घंटे तक परिचालन ठप रहा। घटना के विरोध में कटरिया गांव के ग्रामीणों ने 13248 डाउन कैपिटल एक्स. को गांव के पास रोक दिया और जमकर नारेबाजी की। बाद में कटिहार से पहुंचे अधिकारियों के आश्र्वासन के बाद लोग शांत हुए। सुबह ७.२० बजे कुर्सेला के अरविंद सिंह की बोलेरो (बीआर 11 सी 8932) लेकर चालक अवधेश सिंह कुर्सेला से कटरिया जा रहा था। इस बीच समपार पर दिल्ली से गुवाहाटी जा रही राजधानी से बोलेरो टकरा गई तथा बोलेरो चालक की मौत हो गई। इससे उत्तेजित हो ग्रामीण मुआवजा और फाटक की मांग को लेकर रेल मार्ग जाम कर रेलमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। ग्रामीण मानव सहित समपार फाटक का निर्माण, मृतक परिवार को मुआवजे के रूप में दस लाख रुपए, मृतक की पत्‍‌नी अनिता को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। कटिहार एसपी ने समपार फाटक का निर्माण करवाने, मृतक के परिवार को मुआवजा तथा उसकी पत्‍‌नी अनिता देवी को नौकरी दिलाने का आश्र्वासन दिया। दुर्घटना के कारण 12488 डाउन सीमांचल व 12236 डाउन राजधानी कटरिया, 55532 डाउन सवारी गाड़ी नवगछिया तथा 15713 अप इंटरसिटी एक्स। बखरी, 13163 अप हाटे बजारे एक्स. काढ़ा गोला रोड, 55535 अप सवारी गाड़ी सेमापुर स्टेशन परचार घंटे तक रुकी रही।