ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उफनाई गंगा व कोसी

अनुमंडल की गंगा एवं कोसी नदियां एक ओर जहां उफान पर है वहीं दूसरी ओर सिर्फ गोपालपुर में ही बोल्डर पीचिंग बांध पर बचाव कार्य किया जा रहा है। त्रिमुहान-कुर्सेला (टीके) बांध के कटाव को रोकने के लिए पेड़ों की टहनियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं काजीकोरैया-राघोपुर तटबंध भगवान भरोसे है। फिलवक्त कोसी तटवर्ती बांधों की स्थिति दयनीय है। त्रिमुहान-कुर्सेला बांध का दो क्षेत्र में हो रहे कटाव को अबतक नियंत्रित नहीं किया जा सका है। जैसे ही आसमान में बादल दिखाई पड़ता है वैसे ही तटीय इलाके के लोगों को बाढ़ की आशंका सताने लगती है। टीके बांध के सामानांतर एक किलोमीटर तक नया बांध बनाकर विभाग ने अपने दायित्व से पल्ला झाड़ लिया। अब बचाव कार्य के नाम पर दो दिनों में एक बार कटाव प्रभावित तटों पर पेड़ों के झाड़ एवं टहनियों को दे दिया जा रहा है।इधर गोपालपुर में वीर नगर गंगा घाट पर बने बोल्डर पीचिंग बांध का तीव्र कटाव जारी है। विभाग के कार्यपालक अभियंता रामनारायण यादव ने कहा है कि वर्तमान में स्थिति काफी नियंत्रण में है। युद्ध स्तर पर दिनरात बचाव कार्य करवाया जा रहा है। यहां कटाव प्रभावित तटों पर बोल्डर बिछाया जा रहा है। उधर, काजीकौरेया-राघोपुर बोल्डर पीचिंग तटबंध फिलवक्त भगवान भरोसे है। लोदीपुर के पास रिसाव अभी भी जारी है। रिसाव से 500 मीटर क्षेत्र में गंगा का पानी फैल गया है। बांध के बगल में जलजमाव होने से यहां बांध में धंसान होने की संभावना है। इसी बांध पर राघोपुर एवं सिकिया जीरो माइल के पास कटाव जारी है। बचाव कार्य नहीं किए जा रहे हैं।