चौथे दिन भी बीमा जमा कार्य रहा ठप्प
खगडिया से लिंक बाधित बतायी गयी
नवगछिया , संवाद सहयोगी। नवगछिया स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की सेटेलाईट शाखा की खगडिया शाखा से लिंक बाधित होने के कारण लगातार चौथे दिन भी बीमा का जमा कार्य तथा बीमा व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है। जिसके फलस्वरूप सैकड़ों पुराने बीमा धारकों के प्रीमियम जमा नहीं हो पाए तथा नए प्रस्तावित बीमा धारकों की प्रस्ताव राशी भी जमा नहीं हो पायी। जिसकी वजह से कई बीमा धारकों की बीमा प्रभावित तो होगी ही इसके अलावे आय कर में मिलने वाली छुट भी प्रभावित होगी यदि बुधवार तक लिंक में सुधार नहीं हुआ तो।
कई अभिकर्ताओं ने यह भी बताया कि अगस्त से हर महीने के अंतिम सप्ताह में इस तरह की परेशानी होती है। लगता है कि किसी साजिश के तहत एसा किया जाता है। जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था अति आवश्यक बतायी गयी है।