वेलफेयर एसटी हॉस्टल के छात्रों के बीच अधीक्षक डॉ दिनकर ने बेडशीट का किया वितरण
भागलपुर। विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित गवर्नमेंट वेलफेयर एसटी हॉस्टल संख्या तीन के छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने रविवार को हॉस्टल के छात्रों के बीच बेडशीट, तकिया कवर आदि का वितरण किया।
छात्रावास अधीक्षक डॉ दिनकर ने बताया कि राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या तीन में एक सौ छात्र रहते हैं। कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए बेडशीट और तकिया कवर को छात्रों के बीच वितरित करवाया गया। उन्होंने बताया कि छात्रावास के छात्रों को सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं बिहार सरकार के कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जारी है।
इस दौरान उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण भी किया। अधीक्षक ने मेस संचालन व्यवस्था की भी जांच की।मौके पर उपस्थित मेस संचालक अनीता मिश्रा और दीपक मिश्रा से भी छात्रों को दिए जा रहे भोजन की जानकारी ली। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। छात्रावास अधीक्षक ने हॉस्टल की साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, उपस्थिति पंजी, आगंतुक रजिस्टर, स्टॉक पंजी आदि की भी जांच की।