ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रामनवमी के अवसर पर भव्य रामकथा का आयोजन

रामनवमी के अवसर पर भव्य रामकथा का आयोजन

नवगछिया। प्रखण्ड के महदत्तपुर गांव के चैती दुर्गा स्थान प्रांगण मे रामनवमी के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो कि महदत्तपुर और जमुनिया गांव मे भ्रमण किया गया। आज अमावस्या के संध्या चार बजे से भव्य रामकथा का शुभारंभ किया गया। 
रामकथा के प्रथम दिन पर राम कथा का दीप प्रज्ज्वलित महदत्तपुर के वर्तमान मेला कमिटी के पदाधिकारी एवं पिछले साल के मेला पदाधिकारी एवं वर्तमान पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, पुर्व सरपंच रामावतार सिंह, राजन सिंह ने संयुक्त रुप से किया। रामकथा विदुषी सुश्री रश्मि शास्त्री जी के सानिध्य मे नौ दिन तक कथा का रसपान कराया जाएगा। मेला कमिटी के अध्यक्ष श्री सिकंदर प्रसाद सिंह ने कहाँ कि अधिक से अधिक क्षेत्रवासि रामकथा का लाभ उठाए। कमिटी के विपिन सिंह, नरेंद्र गुलशन ने कहा कि इसबार रामनवमी के अवसर पर भव्य रामकथा का आयोजन एवं भव्य मेला का आयोजन किया गया है। वही मंच संचालन अभाविप के अनुज चौरसिया ने किया। वही मौके पर सिकंदर सिंह, नरेंद्र गुलशन, विपिन सिंह , रामानंद सिंह, पुर्व मुखिया संजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजन सिंह, अनुज चौरसिया, रिचर्ड्स सिंह, रामानुज, अनिश आदि वयवस्था मे लगे हैं।