गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर नवगछिया में नामांकन उत्सव का आयोजन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर नवगछिया में नवीन सत्र 2025-26 में 100 भैया बहन के लिए नामांकन उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें 75 भैया बहन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल, समिति सदस्य हरिश्चंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य लालबाबू राय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन आचार्य शिव शंकर कुमार ने किया। जहां अतिथि परिचय आचार्य सोनी कुमारी ने कराया। प्रधानाचार्य लालबाबू राय ने विद्या भारती के उद्देश्यों की चर्चा की। आशीर्वचन के रूप में समिति सदस्य हरिश्चंद्र शर्मा ने बच्चों के भविष्य पर विचार देते हुए अभिभावक को संबोधित किया। वाटिका खंड के भैया बहनों की जांच परीक्षा चार चरणों में ली गयी। जो प्रिया विश्वकर्मा, सोनी कुमारी, प्रेम कुमार एवं प्रिया राज के नेतृत्व में संपन्न हुई। वहीं कक्षा प्रथम से कक्षा षष्ठ तक की जांच परीक्षा गोविंद त्रिपाठी एवं अक्षय कुमार के नेतृत्व में ली गयी।