ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति के स्वर्ण जयन्ती समारोह पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति के स्वर्ण जयन्ती समारोह पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
नवगछिया। घाट ठाकुरवाड़ी नवगछिया में श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 50 वां स्वर्ण जयन्ती समारोह का आयोजन 30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक बड़ी धुमधाम से किया जाऐगा। इसमें पंडित चंदन झा के आचर्यत्व में 21 विद्वानों के द्वारा संगीतमय नवाह पारायण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा एवं प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानन्द सरस्वती जी महाराज और अन्य विद्वानों द्वारा संगीतमय राम कथा रात्रि 7:00 से 10:00 तक होगी। इसके पूर्व 29 मार्च को प्रातः 9 बजे भव्य झांकी गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए वापस घाट ठाकुरवाडी पहुंचेगी। 
यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में सचिव शिव नारायण जायसवाल, अध्यक्ष दिनेश कुमार सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, किशन यादुका, संतोष यादुका, संतोष भगत, अनिल चिरानिया, अनिल भगत, विनीत खेमका, कैलाश अग्रवाल, विशाल चिरानिया, जुगनु भगत, दयाराम चौधरी, किशन चिरानियाँ, शंकर लाल चिरानियाँ आदि लगे हुए हैं।