Budget 2025-26: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी देश का आम बजट
Budget 2025-26: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज एक फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण का ये आठवां बजट होगा। 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। तब से सीतारमण ने सात बजट पेश कर चुकी हैं। इसी के साथ उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वो सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली तीसरी वित्त मंत्री बन जाएंगीं। देश में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के पास है। उन्होंने संसद में 10 बार बजट पेश किया है। इसमें आठ पूर्ण बजट और दो अंतरिम बजट शामिल हैं। उनके बाद पी चिदंबरम का नाम आता है। पी चिदंबरम ने 9 बार बजट पेश किया है और प्रणब मुखर्जी ने 8 बार बजट पेश किया है। इस बार निर्मला सीतारमण भी इस मामले में प्रणब मुखर्जी को टक्कर देंगी और अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कराएंगी।