गणतंत्र दिवस पर बाल भारती विद्यालय में धूमधाम से हुआ आयोजन, बच्चों ने खूब तालियां बटोरीं
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार) नवगछिया। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय बाल भारती विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने झंडोतोलन किया। इससे पहले उन्होंने बाल भारती विद्यालय के एनसीसी और स्काउट एंड गाइड बटालियन की परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। तत्पश्चात ससमय झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर सबों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री सर्राफ ने विद्यालय के कार्यो की चर्चा की और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से विद्यालय के शुभचिंतको का आभार व्यक्त किया। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, घायल परिंदा है तू, आज दिल पर हाथ रख कर आदि गानों पर अपनी प्रस्तुति प्रदान कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। बच्चों ने अपने भाषण के माध्यम से अपने अपने मन के भाव को दर्शकों के सामने रखा।वहीं कार्यक्रम के दूसरे चरण में अनुमंडल कार्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बाल भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नवगछिया की शान सती बिहुला विषहरी की झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल ने किया। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक डी पी सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के न्यासी अजय कुमार रुंगटा, अमरचंद्र टिबडेवाल, उपाध्यक्ष डॉ बीएल चौधरी, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, कार्यकारिणी सदस्य डॉ अशोक केजरीवाल, विनोद खंडेलवाल, मोहनलाल चिरानिया, सदस्य नीरज चिरानिया , पारस खेमका, अभिषेक रुंगटा, पंकज टिबडेवाल के अलावा दिनेश सर्राफ, रतन लाल डोकानिया, जय शंकर मंडल, नागेश्वर प्रसाद, दशरथ भगत, राजेंद्र भगत, सुभाष चन्द्र वर्मा सहित शहर के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।