नवगछिया। अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध संत स्वामी आगमानंद जी महाराज जगद्गुरु रामानुजाचार्य बन गए हैं। अयोध्या में आयोजित एक विशेष समारोह में स्वामी आगमानंद जी महाराज का मंगलाशासन किया गया। यह उपाधि जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी ने एक दर्जन से ज्यादा रामानुजाचार्य संतों के समाने प्रदान की। इससे पहले उन्होंने विश्व के समस्त तोताद्रिमठ के परमाधिपति श्रीमज्जदगुरु रामानुजाचार्य श्रीवानममलैमठ नांगुनेरी तमिलनाडु के 31वें पीठाधिपति अनन्तश्री संपन्न श्री मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी से सहमति ली। अब स्वामी आगमानंद जी महाराज जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के रूप में जाने जाएंगे।