शर्म नहीं सम्मान है, हिंदी हमारा अभिमान है
नवगछिया - रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित सरकारी मान्यता प्राप्त मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में शनिवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। हिन्दी दिवस पर कक्षा षष्ठ के छात्रों ने हिंदी की महत्ता पर आधारित कविता का रचना एवं वाचन किया। वर्ग चतुर्थ एवं पंचम के छात्रों ने हिंदी दिवस को प्रचारित करने को लेकर पोस्टर मेकिंग व ड्राइंग किया और दूसरी एवं तीसरी कक्षा के छात्रों ने स्लोगन लेखन में अपना प्रतिभा दिखाया। वहीं कविता वाचन में प्रथम स्थान विशाल कुमार झा, द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी, तृतीय स्थान रेशम कुमारी , पोस्टर मेकिंग व ड्राइंग में प्रथम स्थान शांभवी कुमारी , द्वितीय स्थान आर्यन कुमार , तृतीय स्थान पर निकेश कुमार, स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान मयंक कुमार , द्वितीय स्थान प्रेमजीत कुमार व तृतीय स्थान रूद्र कुमार सिंह रहे। सभी सफल छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से पुरस्कार दिया गया। हिन्दी की विशेषता बताते हुए प्राचार्य शिक्षाविद विश्वास झा ने कहा कि देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को 14 सितंबर, 1949 को भारतीय संविधान में आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई थी। शर्म नहीं सम्मान है, हिंदी हमारा अभिमान है। मौके पर प्राचार्य शिक्षाविद विश्वास झा, निदेशक शिखा कुमारी, शिक्षिका सपना पांडेय, खुशी कुमारी, शिक्षक आशीष कुमार, सौरभ कुमार सहित छात्रों की मौजूदगी रही।