डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई अलग होने पर छात्रों को पीजी की पढ़ाई में होगी आसानी और फायदा
नव-बिहार समाचार। जल्द ही डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई अलग होने से छात्रों को पीजी की पढ़ाई में आसानी और फायदा होगा। अब नए सत्र से डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई बंद हो जाएगी। ऐसे में डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के बावजूद इनका कार्यभार घटेगा। इंटर की कक्षाएं रूटीन से हटेंगी। पूरी रूटीन का संशोधन भी होगा। ऐसे में बड़े डिग्री कॉलेज अपने यहां पीजी के नए कोर्स शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं।
टीएनबी कॉलेज ने टीएमबीयू को ऐसे कोर्स का प्रस्ताव भेजा है, जबकि मारवाड़ी कॉलेज और एसएम कॉलेज भी प्रस्ताव तैयार करने लगे हैं। ऐसा हुआ तो इन कॉलेजों से जो छात्र स्नातक करेंगे उन्हें अपने ही कॉलेज में पीजी की पढ़ाई करने का भी विकल्प मिल जाएगा।