ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और डॉ एमएस स्वामीनाथन के लिए भी भारत रत्न की घोषणा

अब चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और डॉ एमएस स्वामीनाथन के लिए भी भारत रत्न की घोषणा
नव-बिहार समाचार, नईदिल्ली। मोदी सरकार के नए फैसले के तहत देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव जी और हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित करने को लेकर तमाम राजनीतिक दलों से प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। सभी ने इस फैसले का समर्थन किया है। जहां चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी ने इस फैसले को दिल जीतनेवाला बताया है। वहीं अब इस घोषणा पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

तीन सप्ताह में पांच लोगों को मिला भारत रत्न

बता दें कि पिछले तीन सप्ताह में मोदी सरकार ने पांच लोगों को भारत रत्न देने की घोषणा की है। चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डा. एमएस स्वामीनाथन से पहले पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी और बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी।