नव-बिहार समाचार। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज वोट डाले जा रहे हैं। पाकिस्तान में आज सुबह 8:00 बजे से ही वोटिंग जारी है जो शाम 5:00 बजे तक होगी। जिसके नतीजे भी आज शाम से मिलने वाले हैं। वहां चुनाव को लेकर मोबाइल और इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग से मिले चुनाव चिन्ह को लेकर अलग ही सीन बना हुआ है। दरअसल जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सपोर्टरों को अजीबोगरीब चुनाव चिन्ह मिले हैं। किसी को बैंगन तो किसी को चारपाई तो किसी को नेल कटर मिली है।
बताते चलें कि इमरान खान की पार्टी के चुनाव चिन्ह "क्रिकेट बल्ले" पर रोक है। ऐसे में पार्टी के लोग निर्दलीय लड़ रहे हैं। पाकिस्तान में बैगन खूब खाया जाता है। आमिर मुगल जब भी वोटरों से वोट मांगने जाते हैं तो हाथ में बैगन जरूर दिखाते हैं। इमरान के सपोर्टर और इस्लामाबाद से उम्मीदवार बने आमिर कहते हैं कि पाकिस्तान में बैगन फेमस सिंबल बन गया है। आगे बोले कि चुनाव के समय तो यह सब्जियों का राजा बन गया है।
पाकिस्तान में साक्षरता दर 60% है। ऐसे में कोशिश रहती है कि चुनाव चिन्ह ऐसा हो जो वोटरों को आसानी से दिख जाए और समझ में भी आए। पाकिस्तान चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया है कि निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए निर्धारित लिस्ट में से ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। ऐसा ही अगला चुनाव चिन्ह है चारपाई। जिसे लेकर बहावलपुर के 50 वर्षीय उम्मीदवार कहते हैं कि यह सिंबल देकर हमारा मजाक बना दिया गया है। वे फिर कहते हैं कि मेरा सिंबल तो हर घर में है। इसलिए कहीं कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा कोहाट सिटी से 45 साल के उम्मीदवार को बोतल चुनाव चिन्ह मिला है। सहरिया अफरीदी ये भी पीटीआई के सपोर्टर हैं। वह कहते हैं कि हमें जानबूझकर ऐसा निशान दिया गया है। इसके खिलाफ वह पेशावर में हाई कोर्ट तक गए लेकिन कोई राहत नहीं मिली। अब उन्हें उम्मीद है कि शायद वोटरों के वोट से ही उनकी बोतल भर जाए। इसे लेकर कुछ जानता मजाक से यह भी कहती नजर आती है कि इस बोतल में क्या दारू है? चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी की जीत की उम्मीद जताई जा रही है। पाकिस्तान में चुनाव चिन्ह कई प्रकार के हैं जिनमें नाखून काटने वाला नेल कटर भी चुनावी चिन्ह बनाया गया है। नसरुल्ला खान साउथ वजीरिस्तान से इसी सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। यह भी पीटीआई के ही कैंडिडेट हैं।
चुनाव के लिए 9,07,675 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। पुरुष मतदाताओं के लिए 25,320 केंद्र और महिलाओं के लिए 23,952 केंद्र के साथ 41,403 मिश्रित मतदान केंद्र शामिल हैं। इसमें 44 हजार मतदान केंद्र सामान्य हैं। वहीं 29,985 को संवेदनशील और 16,766 को बहुत संवेदनशील हैं। 12.85 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। पंजाब में सबसे अधिक 7,32,07,896 मतदाता हैं, सिंध में 2,69,94,769, खैबर पख्तूनख्वा में 2,19,28,119, बलूचिस्तान में 53,71,947 और इस्लामाबाद में 10,83,029 मतदाता हैं।