आगमानंद महाराज के सानिध्य में होगा दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव, देश के कोने कोने से जुटेंगे श्रद्धालु
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में रविवार की सुबह से आयोजित हो रहे दो दिवसीय श्रीव्यास गुरु पूर्णिमा सत्संग सिंधु कार्यक्रम में जहां सैकड़ों शिव शक्ति योग पीठ के कार्यकर्ता विगत माह से पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। वहीं शनिवार को इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता कर दी गई।
इस दौरान आयोजन समिति के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सिर्फ अंग क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से लोग आते हैं जो आना शुरू भी कर दिए हैं। बेंगलुरु दिल्ली नेपाल राजस्थान झारखंड उड़ीसा पंजाब बंगाल आदि जगहों से आने वाले गुरु भाइयों के लिए स्थानीय विवाह भवन, होटल, सामाजिक संगठनों के भवन व कार्यालय से लेकर गुरु परिवार के लोग अपने अपने घर में भी बाहर से आने वाले लोगों को रखने का तैयारी किए हुए हैं।
गुरुदेव का सानिध्य पाने के लिए लोग व्याकुल रहते हैं। पिछले वर्ष भी हजारों श्रद्धालु नवगछिया के इस बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में आए थे।
वहीं अध्यक्ष प्रो डॉ उग्र मोहन झा ने कहा कि अंग क्षेत्र के लिए यह हर्ष की बात है कि ऐसे संत का यहां से जुड़ाव है जो सिर्फ आध्यात्मिक प्रवचन ही नहीं बल्कि अपनी विद्वता के दम पर देश के शीर्षस्थ संतों में अपना नाम दाखिल कराया है।
इधर समिति के प्रवक्ता डॉ रोशन सिंह ने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासी सौभाग्यशाली हैं कि इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सेवक की भूमिका निभाने का अवसर मिला है। आने वाले लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए हम पूरी ताकत से लगे हुए हैं। इस दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव में जो अमृत वर्षा का आनंद श्रद्धालु लेंगे अपने गुरु जी का दर्शन करेंगे। इससे आध्यात्मिक शक्ति के साथ साथ आंतरिक रूप से लोगों में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार होता है, जिससे लोग समाज में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक बातों को लेकर आगे जाते हैं।
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य मो.नईम उद्दीन ने कहा कि हमारे कॉलेज में इस तरह का प्रोग्राम होना हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है। इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मी के साथ-साथ एनसीसी के दर्जनों कैडेट्स सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश यादव और विनोद मंडल ने कहा कि पूरे नवगछिया वासी इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में अपना सहयोग देने और आगंतुकों को सुविधा पहुंचाने के लिए तैयार हैं। ईश्वर की कृपा रही तो आने लाखों लोगों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी।
जबकि कुंदन बाबा ने कहा कि यह गुरु पूर्णिमा महोत्सव ईश्वरीय कार्य है। स्वयं गुरुदेव के निर्देशन में आयोजन हो रहा है। इसलिए उम्मीद है कि यह कार्यक्रम दिव्य और भव्य होगा।
ज्ञात हो कि 2 जुलाई रविवार को दिन में गुरु दीक्षा, मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा, आशा ओझा सहित आकाशवाणी के कलाकारों के द्वारा भजन आदि होगा। संध्या 4:00 बजे इस विशाल महोत्सव का उद्घाटन गुरुदेव परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज, बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह, टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल के अलावे स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि के कर कमलों से मंच उद्घाटन होगा। तत्पश्चात रात्रि में संतो का उद्बोधन, प्रवचन के अलावा कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी। जिसकी सफलता के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता, सेवादल के लोग लगे हुए हैं, जिले भर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग बैनर आदि के माध्यम से साज सज्जा की गई है।
वहीं 3 जुलाई को प्रातः 5:00 बजे से गुरु दर्शन शुरू होगा जो लगातार संध्या 7–8 बजे तक रात्रि चलेगा।
इसी बीच मंचीय कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान कार्यक्रम तथा गुरुदेव का आशीर्वचन भजन आदि के बाद देर रात्रि कार्यक्रम का विश्राम होगा।