ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू में पैट की परीक्षा 25 जून को, चार केंद्रों पर होगी पीएचडी इंट्रेस टेस्ट

टीएमबीयू में पैट की परीक्षा 25 जून को, चार केंद्रों पर होगी पीएचडी इंट्रेस टेस्ट
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में 25 जून को मुख्यालय स्थित चार केंद्रों पर आयोजित होने वाली पैट की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया की पीएचडी इंट्रेस टेस्ट -2022 का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज और टीएनबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर होगा। टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार पैट परीक्षा के चेयरमैन हैं। प्रोवीसी की देखरेख और नेतृत्व में ही इस बार पैट की परीक्षा होने वाली है। परीक्षा को लेकर फैकल्टी वाइज व विषयवार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज में साइंस फैकल्टी के तहत फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, होम साइंस, स्टेटिस्टिक्स, बायोटेक्नोलॉजी और गणित की परीक्षा होगी। एसएम कॉलेज में मानविकी संकाय के अन्तर्गत बांग्ला, हिंदी, मैथिली, पर्सियन, फिलोसॉफी और संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। वहीं बीएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कॉमर्स, एमबीए और लॉ की परीक्षा होगी। जबकि टीएनबी कॉलेज में सोशल साइंस (सामाजिक विज्ञान) के अंतर्गत गांधीयन थॉट, भूगोल, इतिहास, आईआरपीएम, म्यूजिक, मनोविज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।
पीआरओ डॉ दिनकर ने बताया की पैट की परीक्षा में इस बार करीब एक हजार नौ सौ इकहत्तर परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमें से टीएनबी कॉलेज में 799, बीएन कॉलेज में 294, एसएम कॉलेज में 346 और मारवाड़ी कॉलेज में 532 परीक्षार्थी पैट की परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 11 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर परीक्षा नियंत्रक और सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। प्रोवीसी ने कहा की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर वे कटिबद्ध हैं।