NBS NEWS: नवगछिया लोजपा की बैठक में शामिल हुई जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय खादी भंडार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि नवगछिया संगठन जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत मौजूद थे।
मौके पर सुरेश भगत ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) कार्यकर्ताओं की पार्टी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में यह पार्टी हर घर तक अपनी पहचान को स्थापित करेगी। वर्ष 2025 में बिहार में अपनी सरकार होगी।
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के दिए बयान पर श्री भगत ने कहा की ऐसी बयानबाजी किसी विधायक को शोभा नहीं देता। ऐसा बयान मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। जिला प्रभारी संगीता तिवारी ने कार्यकर्ताओं को मेहनत एवं लगन से संगठन विस्तार में लगने को कहा।
इस अवसर पर अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में जिला महासचिव रविशंकर प्रसाद, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष माला जयसवाल, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय पासवान, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिंकू पासवान, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रकाश झा, अमित् सिंह राठौर, अमरजीत कुमार, विष्णु देव सिंह निषाद, भूषण मंडल, मनोरथ सिंह, अंकित सिंह, मुकेश कुमार, अमन कुमार, संतोष कुमार, मनोज यादव, मोहम्मद निसार, रोशन सिंह, राजीव रंजन सिंह, सुनील शर्मा, परमानंद भगत, अर्जुन साह, बेबी देवी, राकेश जायसवाल, प्रभात रंजन, मुकेश ठाकुर, मानिक चंद्र शर्मा, पूनम देवी, मुन्नी लाल ठाकुर, दीपक कुमार, बिक्की कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे।