ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NBS NEWS: नवगछिया में फूड प्लाजा के नए बैंकवेट हॉल का एसडीपीओ ने किया भव्य उद्घाटन

NBS NEWS: नवगछिया में फूड प्लाजा के नए बैंकवेट हॉल का एसडीपीओ ने किया भव्य उद्घाटन

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। तेतरी स्थित हाइवे किनारे अवस्थित फेमिली रेस्टुरेंट फूड प्लाजा के नए बैंकवेट हॉल का नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार एवं फूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार व उनकी धर्मपत्नी कंचन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। 
मौके पर तेतरी, नवगछिया और आसपास के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। फूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार ने मौके पर बताया कि फूड प्लाजा का सोना मैरिज गार्डन जो इस इलाके का सबसे खूबसूरत और सबसे आधुनिक मैरिज गार्डन है। 
उसी फूड प्लाजा के साथ अब नए बैंक्वेट हॉल का भी शुभारंभ किया गया है। एक काफी लंबा छत और खूबसूरत बैंकविट हॉल में विशेष रूप से बारिश और अन्य दिनों में उत्सव मनाया जा सकता है।
इसके साथ ही फ़ूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार ने यह भी बताया कि लोगों की मांग थी कि मैरिज गार्डन के अलावा अब एक बैंक्वेट हॉल भी हो। जहां शादी विवाह, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी, पार्टिकल पार्टी, जैज़ पार्टी आदि को किया जा सके। 
यह पूरी तरह से वातानुकूलित है और काफी बड़े और आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। इसे खूबसूरत बनाने के लिए कलाकारी द्वारा बनाई गई बैंक्वेट हॉल को ऐसा तैयार किया गया है कि आप किसी भी कोने से स्टेज को देख सकते हैं।